होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

PM Modi Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम में क्या बोले पीएम मोदी, जानिए पूरा संबोधन 

PM Modi Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम में क्या बोले पीएम मोदी, जानिए पूरा संबोधन 

PM Modi Bageshwar Dham : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम में एक कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान पंड़ित धीरेन्द्र शास्त्री ने मंच को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को बागेश्वर धाम आने के लिए धन्यवाद दिया और उनकी जमकर तारीफ भी की। तो वही पीएम मोदी ने भी जनसभा को संबोधित किया। 

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि अपुण औरों खो मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़कर राम-राम सौं... बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। यह आध्यात्म का केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है। आज 10 एकड़ में बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन किया। इस पुनीत कार्य के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का धन्यवाद। 

विदेशी ताकते रच रही साजिश

साथियों, नेताओं का एक बड़ा वर्ग धर्म का माखौल उड़ाता है। विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश-धर्म को तोड़ने की साजिश करते हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे ये लोग हमारे मंदिर, धाम और संस्कृति पर हमला करते हैं। ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। एक समृद्ध संस्कृति पर कीचड़ उझालते हैं, यही उनका एजेंडा है। ऐसे माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री एकता मंत्र के साथ लोगों को जागरुक कर रहे हैं। आज उन्होंने संकल्प लिया है कि यहां कैंसर संस्थान के साथ अब यहां भजन, भोजन और निरोगी काया तीनों का आनंद मिलेगा।

महाकुंभ पर बोले पीएम मोदी

साथियों, हमारे मंदिर, मठ और धाम आस्था के केंद्र होने के साथ विज्ञान और आधुनिकता के केंद्र भी हैं। हमारे ऋषियों ने दुनिया को योग का ज्ञान दिया है। नर में नारायण और जीव में शिव यही हमारी परंपरा रही है। आजकल महाकुंभ की हर ओर चर्चा है। यह पूर्णता की ओर है, करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। संतों के दर्शन किए हैं। ये एकता का महाकुंभ है, 144 वर्ष के बाद हुआ यह आयोजन एकता के महाकुंभ के रूप में प्रेरणा देता रहेगा। लोग सेवा भाव से लगे हुए हैं, जिनसे भी मेरा मिलना हुआ, उन्होंने बताया कि वे जी भरकर स्वच्छता कर्मियों का गुणगान करते हैं। मैं उन स्वच्छता के साथियों को आदर से नमन करता हूं। दूसरी विशेषता है कि एकता के महाकुंभ से आया हर यात्री कह रहा है कि इस बार पुलिसकर्मियों ने एक साधक की तरह पूरी नम्रता के साथ देश के कोटी-कोटी जनों को संभाला है। पुलिस ने देश के लोगों का दिल जीता है, वे बधाई के पात्र हैं। 

महाकुंभ में निशुक्ल हो रही आंखों की जांच

प्रयागराज के इस महाकुंभ में समाजसेवा के प्रकल्प चल रहे हैं, जिनकी चर्चा नहीं हुई है। एकता के महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ चल रहा है। यहां गरीब यात्रियों की आंखों की जांच निशुल्क की जा रही है। यहां अब तक 2 लाख से ज्यादा नागरिकों की जांच हो चुकी है। करीब डेढ़ लाख लोगों को चश्मे और दवाइयां दी गईं। करीब 16 हजार लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी निशुल्क किए गए हैं। ऐसे कई अनुष्ठान एकता के महाकुंभ में चल रहे हैं। हमारे साधु-संतों के मार्गदर्शन में हजारों डॉक्टर, समाजसेवक लगे हुए हैं। भारत में आज कई धार्मिक संस्थाओं के द्वारा अस्पताल चलाए जा रहे हैं। साध्वी ऋतंभरा दीदी मां ने अनाथ बेटियों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। 

होगा 251 बेटियों का विवाह

मुझे खुशी है कि इस गौरवशाली परंपरा मे बागेश्वर धाम का नाम जुड़ने जा रहा है। अब बागेश्वरधाम में आरोग्य का लाभ मिलेगा। महाशिवरात्रि पर यहां 251 बेटियों का विवाह भी होगा। इस कार्य के लिए बागेश्वर धाम और बेटियों को शुभकामनाएं देता हूं। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि हमारा स्वस्थ शरीर ही हमारी सेवा हमारे धर्म का सबसे बड़ा साधन है। सबका साथ सबका विकास का बड़ा आधार है. सबका इलाज, सबका आरोग्य। 


संबंधित समाचार