रायपुर: नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. कर्मचारियों ने अन्य विभाग की तर्ज पर निकायों से सीधा वेतन भुगतान करने और श्रम सम्मान राशि 4000 रुपए देने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नया रायपुर तूता धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. कर्मचारियों के हड़ताल से रायपुर के 70 वार्डों में आज सफाई और पेयजल आपूर्ति ठप है. कर्मचारी ठेकेदारों के माध्यम से कम वेतन पर काम का विरोध कर रहे हैं.
पूरे प्रदेश में करीब 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी प्रदर्शन पर हैं. रायपुर के करीब 400 से ज्यादा प्लेसमेंट कर्मचारी प्रदर्शन पर हैं. ठेका प्रथा बंद करने की मांग कर रहे हैं. हड़ताल बंद कराने आये अधिकारियों से बात नहीं बन सकी वहीं कर्मचारियों का कहना है कि अनिश्चित कालीन प्रदर्शन जारी रहेगा।