पीथमपुर। रामकी कंपनी में यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाए जाने को लेकर शनिवार सुबह भी विरोध जारी रहा। कंपनी के करीब तारपुरा पहाड़ी के करीब ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने इस पर आंसू गैस के गोले छोड़कर उन पर काबू पाने की कोशिश की। पथराव में पुलिस वाहन के कांच फोड़ दिए गए। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भी पुलिस वाहन पर पत्थर बरसाए। शनिवार सुबह से हर जगह पुलिस बंदोबस्त लगा रहा। पीथमपुर में शांति बनी हुई है। सुबह सामान्य दिनों की तरह दुकानें खुली। फैक्ट्री पर पथराव के बाद एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने लाउड स्पीकर से ग्रामीणों को दी समझाइश, कानून हाथ में नहीं लेने की भी समझाइश दी। पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ कर गांव भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार गांव में अफवाह फैल गई थी कि कंटेनर खोलते वक्त 4 लोग घायल हुए या मृत्यु हो गई है। शनिवार शाम प्रमुख सचिव राजेश राजौरा भी पीथमपुर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। वे नगर पालिका में सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। शुक्रवार को हुए घटनाक्रम के पुलिस वीडियो फुटेज खंगाल रही है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
भ्रमित न हों, पहले सही तथ्य जान लें, अफवाहों पर ध्यान न दें
संभागायुक्त दीपक सिंह ने पीथमपुर नगर
पालिका के सभागार में यहां के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रबुद्ध नागरिकों से रामकी प्लांट में यूनियन कार्बाइड के कचरे के डिस्पोजेबल के संबंध में उठ रही भ्रांतियों पर चर्चा की। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के वीडियो संदेश को भी प्रदर्शित किया गया। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि यूनियन कार्बाइड के कचरे के डिस्पोजेबल के संबंध में भ्रमित न हों, पहले सही तथ्य जान लें, अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए।
संभागायुक्त ने संवाद के दौरान सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुना। कहा कि हमने आईजी अनुराग, डीआईजी निमिष अग्रवाल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ नगर का भ्रमण किया। जनजीवन पूर्णतः सामान्य है। उनका कहना है कि हमने रामकी प्लांट भी जाकर देखा है। वहां पर यथास्थिति बनी हुई है।
पीथमपुर में यूका कचरा आना कोर्ट का फैसला: वीडी शर्मा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर में पार्टी दफ्तर में बैठक की। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में भ्रम फैलाकर झूठ का जहरीला माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि पीथमपुर में यूका का कचरा आए और निष्पादन हो यह कोर्ट का आदेश है जिसका पालन किया गया है। यूनियन कार्बाइड कचरे का निष्पादन जनता की स्वीकारोक्ति और विश्वास में लेने के बाद ही किया जाएगा। कचरा जलाने को लेकर जनता की चिंताओं और भावनाओं को भी 6 जनवरी को मध्यप्रदेश सरकार प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट के साथ हाईकोर्ट में रखा जाएगा। बैठक में मुख्य तौर धार के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, धार विधायक नीना वर्मा, राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार, सुमेर सिंह व अन्य उपस्थित थे।
एनजीटी में लगाई गई याचिका
इधर, नागरिक उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष डॉ.पीजी नाजपांडे और सामाजिक कार्यकर्ता रजत भार्गव ने यूनियन कार्बाइड कचरा निस्तारण मामले में एनजीटी भोपाल में याचिका दायर की है। यह याचिका शनिवार को दायर की गई, जिस पर शीघ्र सुनवाई की मांग की गई है।
अभी कोई भी कंटेनर नहीं खोला गया
रामकी इंडस्ट्रीज पीथमपुर के गेट पर मौजूद नायब तहसीलदार अनीता बरेठा ने बताया सभी कंटेनर हमारी कस्टडी में हैं किसी भी कंटेनर को खोला नहीं गया है। रामकी फैक्ट्री के पास तारपुरा गांव के बार पुलिस ने बैरिकेड लगाए। ग्रामीणों को गांव में ही रहने को कहा गया है। पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया है। ग्रामीणों को फैक्ट्री के पास नहीं जाने को कहा जा रहा। पुलिस की सख्ती के बाद गांव की गलियां सूनी।