MP Politics: मध्यप्रदेश की राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। प्रदेश की राजनीति में आए दिन कुछ अलग ही देखने को मिला है। ऐसा ही कुछ प्रदेश के अनूपपुर जिले में देखने को मिला। नजारा कुछ ऐसा था कि सियासी बवाल मच गया।
अनूपपुर में जिला भाजपा अध्यक्ष के स्वागत में बीजेपी ने शहर भर में बैनर पोस्टर लगाए थे, लेकिन एक पोस्टर ऐसा भी था जिसमें एक कांग्रेस पार्षद का फोटो भी लगा था। बीजेपी के बैनर में कांग्रेस नेता की फोटो देख सियासी बवाल मच गया। आनन फानन में बैनर को हटाया गया।
भाजपा के बैनर में कांग्रेस नेता
दरअसल, अनूपपुर जिला भाजपा अध्यक्ष हीरासिंह के बिजुरी नगर पालिका में पहली बार आगमन को लेकर भाजपा पाषर्दो ने एक स्वागत कार्यक्रम रखा था। भाजपा पाषदों ने अध्यक्ष के स्वागत के लिए पूरे शहर में बैनर पोस्टर लगाए थे, लेकिन एक पोस्टर में भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ वार्ड 7 से कांग्रेस पार्षद विमला पटेल का फोटो लगा दिखाई दिया। जब लोगों की नजर पोस्टर पर गई तो सियाासी बवाल मच गया।
कांग्रेस नेता ने जताई अपत्ति
पोस्टर में कांग्रेस पार्षद का फोटो देख, जिले की राजनीति में सियासी बवाल मच गया। हंगामा देख बीजेपी नेताओं ने तत्काल पोस्टर और बैनरों को हटा दिया। वही मामले को लेकर कांग्रेस पार्षद विमला पटेल ने अपनी आपत्ति जताई। पटेल ने कहा है कि उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई हैं। बीजेपी के बैनर में उनकी फोटो होने की खबर पार्टी नेताओं तक पहुंच गई है। उन्हें सफाई देनी पड़ रही है, लेकिन वे कांग्रेस पार्टी के साथ है और हमेशा रहेंगी।
कांग्रेस के प्रदर्शन में पूर्व भाजपा मंत्री
आपको बता दें कि इससे पहले रतलाम की राजनीति में उस समय तूफान आया था जब पूर्व भाजपा गृहमंत्री हिम्मत कोठारी कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस के प्रदर्शन में अपनी ही सरकार के कोसा था। वे कांग्रेस नेता पारस सकलेचा के साथ प्रदर्शन में बैठे नजर आए थे।