होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

MP Weather NEWS 2024: MP में बदला हवाओं का रुख, कड़ाके की ठंड से लोगों को मिली राहत, आने वाले दिनों में फिर बढ़ेगी ठुठरान

MP Weather NEWS 2024: MP में बदला हवाओं का रुख, कड़ाके की ठंड से लोगों को मिली राहत, आने वाले दिनों में फिर बढ़ेगी ठुठरान

भोपाल : मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हवाओं का रुख बदलने से लोगों को फ़िलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। तो वही दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड का कहर अब भी बरकरार है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत शुक्रवार को प्रदेश की कुछ जिलों में कोहरा छाए रहेंगे, जिसमें ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुर सहित अन्य जिले में कोहरा छाए रहेंगे। तो वही 25 दिसंबर के बाद भी मौसम का मिजाज बदलेगा और प्रदेशभर में फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। 

अगले चार-पांच दिनों तक शीतलहर से राहत

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले चार-पांच दिनों तक शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति से राहत मिलेगी, हालांकि उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद फिर पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होगी, जिससे उत्तरी हवाएं चलेंगी और प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. राजस्थान पर बने प्रेरित चक्रवात के कारण प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी होने लगा है. इस वजह से रात के तापमान में अब धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

पचमढ़ी में तापमान सबसे कम

प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में पचमढ़ी (नर्मदापुरम) की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 3.3 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं कल्याणपुर (शहडोल) में 3.7 डिग्री, मंडला में 4.5 डिग्री, उमरिया में 5.3 डिग्री और नौगांव (छतरपुर) में 5.4 डिग्री दर्ज किया गया


संबंधित समाचार