होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

साइबर जागरूकता अभियान : धान बेचने वाले किसानों को किया जा रहा है जागरूक

साइबर जागरूकता अभियान : धान बेचने वाले किसानों को किया जा रहा है जागरूक

बलौदाबाजार: जिले में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा पूरे जिले में जागरुकता अभियान चलाया गया। 

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को साइबर ठगी के बारे जागरूक कर रही है।जिले वासियों को साइबर अपराधियों द्वारा फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को ठगी से बचने के तरीके बताए। 

साथ ही बताया कि अभी जानकारी मंडियों में धान का सीजन चल रहा है किसान धान बेचने के बाद भुगतान को लेने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं,, उन्होंने किसानों को आगाह करते हुए अपील की है,, कि जब भी पैसा लेने बैंक जाए किसी भी अनजान व्यक्ति या लोगों पर भरोसा ना करें जितनी आवश्यकता हो उतने ही पैसे निकाले किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तत्काल ही स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाए।

 पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि लोग झूठे प्रलोभन से बचें। यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। 


संबंधित समाचार