रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करेगी। राजधानी रायपुर के राजीव भवन में पीसीसी चीफ दीपक बैज घोषणा पत्र जारी करेंगे। आज सुबह 11 बजे घोषणा पत्र जारी होगा। इसके अलावा सभी जिलों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी घोषणा पत्र जारी करेंगे। इस सन्दर्भ में राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जहां पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज घोषणा पत्र जारी करेंगे। और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
योजनाओं को मिलेगी प्राथमिकता :
कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र के माध्यम से अपनी योजनाओं और प्राथमिकताओं को सामने रखेगी। इस अवसर पर कांग्रेस पीसीसी चीफ बैज के द्वारा घोषणा पत्र का विमोचन होगा। इस सन्दर्भ में कांग्रेस ने बताया कि, इस बार जनता की अपेक्षाओं के आधार पर उनका मेनिफेस्टो तैयार किया गया है।
घोषणा पत्र नगरीय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण :
ये 'जन घोषणा पत्र' स्थानीय निकायों में सामाजिक कल्याण, नागरिक सुविधाओं और बेहतर सेवाओं के लिए किए जाने वाले वादों को प्रस्तुत करेगा। वहीं विकास की दिशा तय करने के लिए यह घोषणा पत्र नगरीय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।