रायपुर। कानून व्यवस्था पर PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी पर हमलावर होते हुए छग कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाएं रुक नहीं रही है। बिलासपुर में अनाचार पीड़ित महिला सबके सामने रो रही है। रायपुर में बदमाश दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर देते हैं। इन घटनाओं पर बैज ने सवाल करते हुए गृहमंत्री से पूछा कि क्या अब भी कहेंगे सरकार अच्छा काम कर रही है?
हार की होगी समीक्षा
कानून व्यवस्था सरकार के हाथों से निकल चुकी है। अगर यह सुशासन है तो कुशासन क्या है? रायपुर दक्षिण में कांग्रेस की हार के बाद समीक्षा कहा की हार की समीक्षा की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरी एकजुटता से दक्षिण उपचुनाव लड़ा, इसके बाद भी हार का सामना करना पड़ा जिसके कारणों की समीक्षा की जाएगी।
सुनील सोनी को मंत्री बना देंगे?
उन्होंने आगे कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ नेताओं को बुलाकर चर्चा करेंगे साथ ही आगामी निकाय और पंचायत चुनाव के लिए भी बैठक होगी। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री के 2 पद रिक्त हैं इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अजय चंद्राकर पहले ही मंत्री पद के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमें उम्मीद है, भैया सुनील सोनी को मंत्री बना देंगे। बीजेपी पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा कि 2 मंत्री पद को लेकर BJP में अंदरूनी कलह जारी है। देखना होगा कि बीजेपी किसके सर पर मंत्री पद का ताज पहनाती है।
उपचुनाव के परिणाम हमारे पक्ष में नहीं, पर जनता के हक के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। pic.twitter.com/M6DXEshZFR
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) November 24, 2024