होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP POLITICS: कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक खत्म, पटवारी, उमंग और भंवर जितेंद्र ने BJP पर कसा तंज, कहा - सिद्धांतों की रक्षा करना ही .....

MP POLITICS: कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक खत्म, पटवारी, उमंग और भंवर जितेंद्र ने BJP पर कसा तंज, कहा - सिद्धांतों की रक्षा करना ही .....

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस में आयोजित दो दिवसीय बैठक का आज समापन हो गया है। बैठक में जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए, तो वही पार्टी ने बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, सविधान बचाव यात्रा सहित विभिन मुद्दों पर चर्चा कर कई बड़े फैसले लिए। इसी कड़ी में बैठक के बाद भंवर जितेंद्र सिंह, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार ने  संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशना साधा। जिसमे उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेजुबानों की जुबान ओर सहारा है। हमारी पार्टी बापू और बाबा साहब के सिद्धांतों की रक्षा कर रही है। 

पीएम मोदी और गृह मंत्री गलत बयानी करते है

प्रेस वार्ता में भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में ऐसा माहौल है कि संविधान की संसद में धज्जियां उड़ाई जा रही है। पीएम मोदी और गृह मंत्री गलत बयानी करते है। बीजेपी की सरकार में sc, st ओर ओबीसी के ऊपर अत्याचार किए जा रहे है। बीजेपी के लोग डरा धमकाकर राज करना चाहते है, संविधान बदलना चाहते है। संविधान के बचाव के लिए कांग्रेस 27 जनवरी को महू में ऐतिहासिक कार्यक्रम करने जा रही है। जिसमे कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता पहुंचेंगे। 

राहुल गांधी ने संविधान बचाने के लिए क्रांति शुरू की 

इधर, प्रेस वार्ता के जरिये जीतू पटवारी ने बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा कि Rss ओर बीजेपी में ऐसे लोग है जो संविधान ओर आरक्षण को चुनौती देते हैं। 
राहुल गांधी ने संविधान बचाने के लिए क्रांति शुरू की है। संविधान खतरे में है, सोची समझी साजिश के तहत अमित शाह ने बयान दिया था। जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगेंगे आंदोलन जारी रहेगा। 

कांग्रेस सिद्धांतों की रक्षा कर रही है

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी भाजपा पर निशना साधते हुए कहा कि देश में हिटलरशाही और फासीवाद चल रहा है। इसलिए संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस खड़ी है. बीजेपी के नेता तो कहते ही थे कि 400 पार करके संविधान बदल देंगे। हमारी पार्टी बापू और बाबा साहब के सिद्धांतों की रक्षा कर रही है। कांग्रेस बेजुबानों की जुबान ओर सहारा है। मध्यप्रदेश में आदिवासी और दलितों के खिलाफ अपराध हो रहे हैं। कांग्रेस सर्वहारा समाज की बात करती है। सबके सम्मान और अधिकारों को सुरक्षित रखना चाहती है। 

 

 


संबंधित समाचार