भोपाल : मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों की हर माह बीजेपी सरकार आर्थिक सहायता राशि जारी करती है। यह राशि पहले 1000 रूपए थी। जिसे बीजेपी सरकार ने रक्षाबंधन 2023 को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिए थे। जिसके बाद से बीजेपी सरकार लगातार राशि को बढ़ाने की बात कह रही है। तो वही बीजेपी सरकार के खोखले वादों को लेकर कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन पर निशना साधते हुए कहा कि प्रदेश की बहनों के साथ अन्याय हो रहा ।
योजना को लॉन्च हुए 2 साल
लाड़ली बहना योजना को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा कि योजना को लॉन्च हुए 2 साल हो चुके हैं, कई बार @BJP4MP सरकार योजना की राशि बढ़ाने की बात कह चुकी है! लेकिन, हर बार यह बात बयान से आगे नहीं बढ़ पा रही है! अब यही झूठ बहनों की सबसे बड़ी चिंता बन गया है!
MP की बहनों को सिर्फ 1250 दिया जा रहे
इसके साथ ही पटवारी ने आगे लिखा कि बीजेपी शासित महाराष्ट्र में बहनों को ₹1500 और हरियाणा में ₹2100 दिए जा रहे हैं! जबकि दिल्ली में भी ₹2500 रूपए दिए जाएंगे! लेकिन,मध्यप्रदेश की बहनों को सिर्फ 1250 दिया जा रहा है। जो की अन्याय है।
सबसे बड़ी मांग को पूरा करना चाहिए - जीतू पटवारी
जहां भाजपा नहीं है, वहां भी महिलाओं के सम्मान में कमी नहीं है! कर्नाटक में ₹2000, तेलंगाना में ₹2500 और झारखंड में भी ₹2500 दिए जा रहे हैं! इसीलिए, बार-बार पूछना पड़ता है, मप्र क्यों पिछड़ रहा है?सरकार को तत्काल ₹3000 प्रतिमाह के झूठे दावे को सच में बदलना चाहिए और लाड़ली बहनाओं की इस सबसे बड़ी मांग को पूरा करना चाहिए!