रिपोर्टर - आकाश सिंह पवार
पेंड्रा। एक बार फिर आईएनएच न्यूज की खबर का असर देखने को मिला है। पेंड्रा में किसान से धान सत्यापन के नाम पर राशि लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने तथा जांच में घटना सत्य पाए जाने पर पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पेण्ड्रारोड तहसील के पटवारी हल्का नम्बर 24 खोडरी के पटवारी मुकेश्वर नाथ साहू द्वारा किसान से राशि लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के संबंध में गौरेला तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल से जांच कराया गया जिसके बाद जांच में घटना को सत्य पाया गया और पटवारी मुकेश्वर नाथ साहू को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी मुकेश्वर नाथ साहू को मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही नियत किया गया है।