दमोह : मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके रिश्वतखोरी के मामले आये दिन प्रदेशभर से सामने आ रहे है। इसी कड़ी में रिश्वत लेने का ताजा मामला दमोह से सामने आया है। जहां हल्का पटवारी को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी से फ़िलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। वही मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है।
जमीन सीमांकन करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार पटवारी तखत सिंह गौंड ने फरयादी से जमीन सीमांकन करने के एवज में 25 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरयादी शुभम चौधरी ने लोकायुक्त पुलिस में कर दी। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी को रिश्वत की पहली क़िस्त 15 हजार रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ग्राम पंचायत भवन इमलाई में ली थी पटवारी ने रिश्वत
बता दें कि आयुक्त ने पटवारी तखत सिंह गौंड को ग्राम पंचायत भवन इमलाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। मामले में अधिक जानकारी देते हुए लोकायुक्त ने बताया कि फरयादी शुभम चौधरी के खेत का सीमांकन करने के लिए पटवारी ने घूस की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरयादी ने की। लोकायुक्त पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।