'पादरी पप्पा' रेप केस में दोषी करार : बीजेपी ने विधायक से की माफ़ी की मांग, MLA बोलीं- 'धार्मिक आयोजन में शामिल होना गलत नहीं'

'पादरी पप्पा' रेप केस में दोषी करार : बीजेपी ने विधायक से की माफ़ी की मांग, MLA बोलीं- 'धार्मिक आयोजन में शामिल होना गलत नहीं'

कुश अग्रवाल //बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ क्षेत्र की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे एक बार फिर चर्चा में हैं। एक वर्ष पूर्व जालंधर में आयोजित एक धर्म सभा में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पादरी बजिंदर सिंह से आशीर्वाद लेते हुए कह रही थीं, "मैं जो कुछ भी हूं, पप्पा जी के आशीर्वाद से हूं।" उस समय इस वीडियो पर भाजपा ने जमकर हंगामा किया था और कांग्रेस पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

वीडियो दोबारा सोशल मीडिया में वायरल:

अब, पादरी बजिंदर सिंह को एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद यह वीडियो दोबारा वायरल हो गया है। भाजपा के मीडिया विभाग ने इसे लेकर फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा का कहना है कि जिस पादरी को विधायक "पप्पा जी" कह रही थीं, वह अब बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है, इसलिए कविता लहरे को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

धार्मिक आयोजन में शामिल होना गलत नहीं: विधायक

इस विवाद पर अपनी सफाई देते हुए विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं और सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे गुरु घासीदास बाबा के बताए मार्ग पर चलती हैं और सभी धर्मों के कार्यक्रमों में जाती हैं। उन्होंने भाजपा के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि एक धार्मिक आयोजन में शामिल होना गलत नहीं है।


संबंधित समाचार