होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जगदलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की हुई शुरूआत, 17 लाख खर्च कर पुरानी बिल्डिंग किया उद्घाटन, बस्तर सांसद कश्यप हुए शामिल 

जगदलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की हुई शुरूआत, 17 लाख खर्च कर पुरानी बिल्डिंग किया उद्घाटन, बस्तर सांसद कश्यप हुए शामिल 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में कल देश के  442वां नंबर का पासपोर्ट कार्यालय शुरू हुआ है. बता दें कि रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव,  कांकेर और दुर्ग के बाद जगदलपुर जिले में राज्य का 10वां पासपोर्ट कार्यालय खुला है.वहीं इस सुविधा के चलते अब से पासपोर्ट बनवाने के लिए बस्तर के लोगों को रायपुर तक की दूरी तय करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस सेवा केंद्र का उद्घाटन के दौरान  मुख्य पासपोर्ट अधिकारी और विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. केजे श्रीनिवासन और बस्तर सांसद महेश कश्यप मौके पर मौजूद रहे.
 

विदेश की यात्रा कर पाएंगे बस्तर के लोग :

साथ ही इस बीच जगदलपुर के निवासी प्रीतम कुमार का सबसे पहले पासपोर्ट बनाया गया. लेकन नए पासपोर्ट के लिए  सेवा केंद्र में आवेदन की प्रक्रिया सोमवार यानि कल 23 सितंबर  से शुरू की दिनों में पासपोर्ट के लिए 45 लोगों के आवेदन लिए जाएंगे. बातादें कि इस काम के लिए डाक विभाग के कर्मचारियों की नियुक्त की गई है. जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय खुलने से बस्तर के लिए जैसे दुनिया का द्वार खुल सा गया है. जिससे अब बस्तर के विद्यार्थी, मजदूर औए व्यवसायी अब से अपने काम के लिए विदेश की यात्रा कर पाएंगे.


संबंधित समाचार