पन्ना।बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान घर ही होता है लेकिन घर में ही यदि कोई सनकी हो तो क्या होता है , ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के पन्ना कोतवाली अंतर्गत बराछ चौकी क्षेत्र के ग्राम देवरी में जहां एक नावालिग बच्चा बेफिक्र होकर घर में पढाई कर रहा था लेकिन उसके सनकी चाचा ने धारदार कुल्हाड़ी से उसे मौत के घाट उतार दिया।
जब मौहल्ले वालों ने उसकी कुल्हाड़ी में खून देखा तो उन्हें शक हुआ और जब घर में घुस कर देखा तो सभी के होश उड़ गए। ।जानकारी के अनुसार, नीलेश वंशकार पिता मलखान वंशकार उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी ग्राम देवरी बराछ हाइस्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। वह दिन में स्कूल से आने के बाद अपनी पढाई कर रहा था इतने में उसका रिश्ते का चाचा मुकेश वंशकार पिता सुनवा बंशकार उम्र लगभग 20 वर्ष ने छत से घर के अंदर पहुंच कर धारदार कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया।
इस घटना से पुरे मोहल्ले में तनाव का माहौल है। जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो बराछ चौकी प्रभारी शिशिर मंडल, थाना प्रभारी पन्ना कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा सहित पुलिस स्टाफ एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घटना स्थल का जायजा भी किया। इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
आरोपी चाचा मुकेश वंशकार घटना के बाद से ही फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। फ़िलहाल उसने इस घटना को अंजाम क्यों दिया इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस वारदात की वजह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।