होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

CHHATARPUR NEWS : बागेश्वर धाम में 251 जोड़ों का आज होगा विवाह, घोड़ों पर आएंगे दूल्‍हे, दंपति को पं. शास्त्री देंगे यह खास तोहफा

CHHATARPUR NEWS : बागेश्वर धाम में 251 जोड़ों का आज होगा विवाह, घोड़ों पर आएंगे दूल्‍हे, दंपति को पं. शास्त्री देंगे यह खास तोहफा

छतरपुर :खजुराहो स्थित बागेश्वर धाम में आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह होने जा रहा है। जिसको लेकर बागेश्वर धाम को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। शादी में 251 घोड़ों पर सवार होकर दूल्हे अपनी दुल्हनिया को लेने बागेश्वरधाम जायेंगे। इतना ही नहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खुद जोड़ों को उनके नए जीवन की शुरुआत पर बधाई देंगी। 

नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट में मिलेंगे ढाई लाख रुपए के सामान 

बता दें कि बागेश्वर धाम में हर साल 251 कन्याओं का विवाह करवाया जाता है। जिसका पूरा खर्चा खुद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री उठाते है। इसी कड़ी में आज भी 251 जोड़ों की शादी बागेश्वर धाम में होगी। जिसको लेकर तैयारी पूरी हो गई। जिन 251 बेटियों की शादी होनी है, उनमे 108 गरीब दलित बेटियां शामिल है। जिनकी शादी के अवसर पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 58 उपहार देंगे। जिसमे सोफा, पलंग, टीवी, कूलर, मेकअप सामग्री बर्तन आदि सामग्री भेंट की जा रही है। साथ ही वर वधू को आत्मनिर्भर बनाने के लिए  विशेष उपहार के रूप  में आटा चक्की और सिलाई मशीन भेट की जाएगी। 

देश में कोई दलित या पिछड़ा या बिछड़ा नहीं है

बताते चले की अभी तक बुंदेलखंड में दलितों को घोड़े पर बैठने नहीं दिया जाता था. बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री इस कुरीति को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के चले उन्होंने शादी के लिए एमपी और यूपी से 251 घोड़ों का इंतजाम किया गया है। जिसपर विराजमान होकर वर अपनी वधू को लेने जायेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री हिन्दू सामाजिक समरसता का नया ताना-बाना बुनने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि सभी हिंदू हैं और इस देश में कोई दलित या पिछड़ा या बिछड़ा नहीं है। 


संबंधित समाचार