होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Minister Prahlad Patel : पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के होंगे तबादले, जल्द आएगी सूची

Minister Prahlad Patel : पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के होंगे तबादले, जल्द आएगी सूची

Minister Prahlad Patel : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने रीवा में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान कहा है कि ग्राम पंचायत सचिवों तथा ग्राम रोजगार सहायकों के स्थानांतरण की नीति शीघ्र घोषित होगी। इसके अनुसार स्थानांतरण किए जाएंगे। जल्द ही तबादलों की सूची को जारी किया जाएगा। मंत्री पटेल ने साफ कर दिया है कि प्रदेशभर में एक ही जगह पर कर्मचारियों के जमे रहने से कई शिकायते आ रही है। इसलिए अब पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के स्थानांतरण किए जाएंगे। 

27 लाख आवास मंजूर 

योजना समिति की बैठक में मंत्री पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 72 हजार परिवारों को चिन्हित किया गया है। प्रदेश में 27 लाख आवास मंजूर किए गए हैं। जल्द ही 6 लाख 50 हजार आवास स्वीकृत किए जाएंगे। नए पात्र परिवारों को योजना का लाभ जल्द मिलेगा। 

बिगड़े हैण्डपंपों का कराएं सुधार 

पेयजल की समस्या से निपटने के लिए मंत्री पटेल ने अधिकारियों को बिगड़े हैंडपंपों को जल्द सुधाने का आदेश दिया है। मंत्री पटेल ने कहा है कि इस साल जिले में कम वर्षा हुई है। कार्यपालन यंत्री पीएचई अभियान चलाकर बिगड़े हैण्डपंपों को सही कराएं और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करे। इसके अलावा ग्राम पंचायतों के लिए जारी की गई राशि से स्पाट सोर्स पर पानी की टंकी रखकर भी पेयजल की आपूर्ति कराएं। 


संबंधित समाचार