फ़िरोज़ खान//भानुप्रतापपुर - जनपद पंचायत अंतागढ़ द्वारा कलगांव में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अंतागढ़ के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।
जिसमें खाद्य विभाग, महिला बाल विकाश विभाग, शिक्षा विभाग ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग , वन विभाग, स्वस्थ विभाग ,कृषि एवं अभियांत्रिकी विभाग, संहित अन्य विभागों ने भी स्टाल के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए और ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
वही ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण लोगों ने शिविर में रुचि पूर्ण हिस्सा लिया और शिविर का भरपूर लाभ उठाते नजर आए, वहीं महिला एवं बाल विकाश विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं की गोद भराई की रश्म भी कराई गई। जनपद CEO अंतागढ़ ने बताया कि शासन की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है।