
MP Police : मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने एक आईपीएस समेत 10 पुलिस अधिकारियों को कार्यमुक्त करने का फरमान जारी किया है। सरकार ने बीते दिनों पहले कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया था। सरकार ने जारी आदेश में अधिकारियों को उनकी नई पदस्थापना जगह पर तय समय सीमा में ज्वाइन करने को कहा था, लेकिन कुछ अधिकारियों ने ज्वाइनिंग नहीं ली। इसी के चलते सरकार ने अब ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है।
अफसरों को कार्यमुक्त फरमान
दरसअल, पिछले दिनों शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए थे। आदेश जारी होने के बाद कुछ अधिकारियों ने नई पदस्थापना के तहत ज्वाइन कर लिया था, लेकिन कुछ अधिकारियों ने ज्वाइन नही किया। इसी के चलते अब पुलिस मुख्यालय ने तबादला सूची का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया है। जारी आदेश में कहा है कि स्थानांतरित अधिकारियों को दिनांक 24 मार्च 2025 अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से एकतरफा कार्यमुक्त किया जाता है। साथ ही निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवीन पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें। आदेश की अवहेलना पाये जाने पर आपके विरुद्ध एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ये अधिकारी कार्यमुक्त
आईपीएस नरेंद्र रावत
आईपीएस कारणदीप सिंह
प्रवीण भूरिया
विशाल सिंह
रश्मि मिश्रा
मनोहर सिंह
राकेश कुमार
मनोज कावेरती