रायपुर: संसद में धक्का-मुक्की मामले पर राहुल गांधी के खिलाफ सत्ता पक्ष ने FIR दर्ज करायी है इस मामले को सदन में उठाते हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा राष्ट्र विरोधी ताकतें कांग्रेस की गोद में बैठी है, कांग्रेस वाले एनार्की की फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी विचारधारा का विरोध करें राष्ट्रविरोधी क्यों बन रहे हैं, मारपीट जैसी बातें सामने आई जो दुर्भाग्यजनक है. मोहब्बत की दुकान चलाने वाले जूते चप्पल चला रहे हैं.
जोगी परिवार, पुराने कांग्रेसी नेताओं की वापसी के मामले में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस डूबती हुई नाव है, सत्ता में थे तो उठापटक करते थे, अपनी अंदर की जय वीरू की लड़ाई में घमासान मचाए हुए थे. डूबती नाव में यह लोग बचने की कोशिश कर रहे हैं. जनता ऐसी चीजों को कभी स्वीकार नहीं करेगी.
छेरकाबांधा के वेलकम डिस्टलरी का मुद्दा गूंजा:
सदन में छेरकाबांधा के वेलकम डिस्टलरी का मुद्दा गूंजा, कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने सवाल पूछते हुए कहा वेलकम डिस्टलरी के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच क्यों नहीं हुई अब तक हुई कार्रवाई की कांग्रेस विधायक ने जानकारी मांगी. मंत्री ओपी चौधरी ने जवाब देते हए कहा शिकायतों पर जांच कर कार्रवाई की गई है.
9 लाख और 3 लाख का दो बार जुर्माना लगाया गया है, 1 साल में 3 बार जांच की गई, शिकायतों की जांच के निर्देश दिए गए हैं.लगातार मिल रही शिकायत पर विभागीय जांच का आश्वासन दिया. विधायक अटल श्रीवास्तव ने मंत्री को साथ चलकर जांच करने को कहा.
राहुल गांधी पर FIR के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी, कांग्रेसी आज सभी जिलों में अमित शाह का पुतला फूंकेंगे. शाम 4 बजे कांग्रेस जिलों में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकेगी.
प्रदेश में अपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस का स्थगन :
विपक्षी सदस्यों ने अपराध की घटनाओं पर स्थगन सूचना दी. पूर्व CM भूपेश बघेल ने सदन में अपराध का मुद्दा उठाया. लोहारीडीह, बलरामपुर समेत अन्य जिलों की घटनाओं पर स्थगन सभी चर्चाओं को रोक कर स्थगन पर चर्चा कराने की मांग की. उमेश पटेल ने कहा- पुलिस का आत्मबल कम हो चुका है, विपक्षी विधायकों पर FIR करने में पुलिस लगी है, सभी जिलों में अपराध की घटनाएं बढ़ गई है.
उत्तरी जांगड़े पर FIR को लेकर सदन में भारी हंगामा हुआ, उमेश पटेल ने उत्तरी के बयान को स्लीप ऑफ टंग बताया. सत्तापक्ष ने कहा विपक्ष के विधायक प्रदेश को जलाने की साजिश कर रहे. दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक और भारी हंगामा हुआ . इसके बाद सड़क की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.
सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर उमेश पटेल ने कहा सरकार विधायकों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही कर रही. उमेश पटेल के बयान पर सदन में फिर हंगामा शुरू हो गया, दोनों पक्षों में एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई.
सदन में जय सतनाम और जय भीम के नारे लगे. आसंदी के समझाइश के बाद सदन में हंगामा शांत हुआ, कानून व्यवस्था के मसले पर सदन में तीखी चर्चा जारी है .
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कानून व्यवस्था पर हंगामा :
BJP विधायक रिकेश सेन ने राहुल गांधी को आरोपी बताया, रिकेश के बयान पर सदन में विपक्षी विधायक भड़के. सदन में विधायक से माफी मांगने की मांग को लेकर हंगामा हुआ.दोनों पक्षों में एक दूसरे के खिलाफ नारे लगे. राहुल गांधी के नाम की टिप्पणी को स्पीकर ने विलोपित किया. स्पीकर की समझाइश के बाद दोनों पक्ष शांत हुए. विपक्षी सदस्य लगातार स्थगन पर चर्चा की मांग कर रहे.
विधानसभा में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाया. नेता प्रतिपक्ष ने डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल की तारीफ की. आपके 15 साल में भी ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुई.15 साल में हत्या, लूट की घटनाएं नहीं होती थी , बाहर से आकर किसी की गोली चलाने की हिम्मत नहीं थी. 1 साल में घटनाएं लगातार बढ़ी है, इस पर चर्चा होनी चाहिए.
विपक्ष के स्थगन पर आसंदी ने मंत्री से जवाब मांगा, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सदन में वक्तव्य दिया. अपराध की घटनाओं को रोकने में सरकार गंभीर है, प्रदेश में हुई घटनाओं में की गई कार्रवाई का ब्यौरा दिया.
विपक्षी सदस्यों के स्थगन और मंत्री के वक्तव्य के बाद स्थगन अग्राह्य:
स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य होते ही गर्भगृह में विपक्षी सदस्य आए, विपक्षी विधायकों ने गर्भगृह में आकर नारे लगाए. दोनों पक्षों से सदन में नारेबाजी लगाए. विधानसभा के गर्भगृह में विपक्षी विधायकों ने प्रर्दशन किया. स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने विपक्षी विधायकों को निलंबित किया. गर्भगृह में प्रदर्शन करने वाले विपक्ष के 31 विधायक निलंबित हुए. जिसके बाद विपक्षी विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.