
बुरहानपुर : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां काम करने के दौरान अचानक तीन मजदूरों पर एक दिवार गिर गई। जिसकी वजह से हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा गणपति थाना क्षेत्र के इतवारा मे दोपहर 1 बजे के करीब हुआ।
अचानक से दीवार मजदूरों पर गिरी
मिली जानकारी के अनुसार तीन मजदूर नागझिरी में पाइपलाइन का काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक से दीवार मजदूरों पर गिर गई। जिसकी वजह से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे मौके पर मौजूद लोग तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो का इलाज अब भी जिला अस्पताल में जारी है। इधर, हादसे की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।