राजा शर्मा//डोंगरगढ़ :- राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में अविभाजित मध्यप्रदेश के सन 1983 में भर्ती सबइंस्पेक्टर बैच के अधिकारियों ने मां बमलेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर पुलिस विभाग के सभी साथियों में एक जुटता बनी रहे और सभी को दीर्घायु प्राप्त एवम् सभी की खुशहाली की कामना किए।
मीडिया से बात करते हुए सवाई सिंग नागर 1983 बैच के कप्तान ने बताया कि पहले की पुलिस की कार्यशैली अभी के कार्यशैली में अन्तर बताते कहा कि आज नए नए संसाधन, आधुनिकता बढ़ जाने से पुलिस की कार्यशैली में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पहले की पुलिस आत्मीयता वाली पुलिसिंग थी । एक दूसरे से मिल कर हम कोई भी समस्या का हल निकाल लेते थे।
आज की पुलिसिंग जो हैं देखा जाए तो कॉमर्शियल हो गई है। सिर्फ काम से ही सम्बन्ध रखते हैं सम्बन्ध को महत्त्व नहीं देते हैं। आज जो हादसा पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रही है उस विषय पर कहा कि आम पब्लिक का पुलिस से मिलनसारिता, अटैचमेंट , आत्मीयता थी वो सब ख़त्म होती जा रही है । अब पब्लिक पुलिस को सिर्फ़ पुलिस ही समझते है मित्र या दोस्त नहीं समझते।