BJP Viral Chat : मध्यप्रदेश बीजेपी में इन दिनों एक वायरल व्हाट्सएप चैट को लेकर बीजेपी में हंगामा बरपा हुआ है। वायरल चैट में अश्लीलता की सारी हदे पार की है। बताया जा रहा है कि चैट दो भाजपा नेताओं की है, लेकिन वो नेता कौन है यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन वायरल चैट को लेकर बीजेपी में हंगामा हो गया है। मामले में जिला भाजपा अध्यक्ष और पार्टी नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
चैट में भाजपा नेताओं की अश्लीलता!
जानकारी के अनुसार मामला सतना जिले से समाने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चैट में दो नेता अश्लील बाते कर रहे है। चैट में भाजपा सासंद, भाजपा मंत्री, विधायक और यहां तक की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बारे में अश्लील बाते की गई है। चैट वायरल होने के बाद से सतना बीजेपी में हंगामा हो गया है। बीजेपी नेताओं ने चैट को फर्जी बताया है। मामले में भाजपा नेताओं ने एक्शन लेने की पुलिस से मांग की है।
बीजेपी ने चैट बताई फर्जी
सतना जिला भाजपा अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चैट में बीजेपी के बड़े नेताओं का नाम लिया गया और अश्लीलता भरी बाते की गई है। उन्होंने कहा है कि वायरल हो रही चैट पूरी तरह से फर्जी है। हमने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। अश्लील चैट में हमारे दल के नेताओं के नामों को जोड़ा गया है जो एक आपत्तिजनक है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश बीजेपी में मंडल और ब्लाक अध्यक्ष के चुनाव लगभग संपन्न हो चुके है, अब जिलाध्यक्ष के चुनाव होना है। अध्यक्ष की कुर्सी के लिए जोड़ तोड़ का खेल शुरू हो गया है। ऐसे में भाजपा नेताओं के नाम की अश्लील चैट वायरल होने से हंगामा हो गया है।