जबलपुर/भोपाल। बहुचर्चित नर्सिंग काॅलेज फर्जीवाड़े में दस्तावेज व सीसीटीवी फुटेज गायब होने का मामला सामने आया है। इस आशय की जानकारी हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई दौरान याचिकाकर्ता की ओर से दी गई। हाई कोर्ट को अवगत कराया गया कि मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल (एमपीएनआरसी) कार्यालय से दस्तावेज व सीसीटीवी फुटेज गायब हो गए हैं।
इस संबंध में एमपीएनआरसी के रजिस्ट्रार ने टीटी नगर, भोपाल में शिकायत की है। पुलिस द्वारा अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। उक्त जानकारी पर गौर करने के बाद जस्टिस संजय द्विवेदी व जस्टिस अचल कुमार पालीवाल की डिवीजन बेंच ने शिकायत पर कार्रवाई के संबंध में जानकारी पेश करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को निर्धारित की है।
नर्सिंग घोटाले में फंसे सीएचओ राधारमण शर्मा की सेवा समाप्त
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने नर्सिंग घोटाले के मामले में फंसे पन्ना के सीएचओ राधारमण शर्मा पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है। शर्मा सीबीआई की जांच में नर्सिंग घोटाले में दोषी पाए गए थे। एनएचएम द्वारा आठ महीने बाद सीएचओ शर्मा पर गई सेवा समाप्ति की कार्रवाई पर एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने सवाए उठाए हैं।
परमार ने कहा कि सीबीआई ने नर्सिंग घोटाले में जिन अधिकारियों की इसमें संलिप्तता पाई गई थी, उनकी सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी गई। लेकिन एनएचएम अंतर्गत आने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. हरि सिंह मकवाना पर भी नर्सिंग घोटाले में एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन सेवाएं आज तक समाप्त नहीं की गई हैं।