होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

WhatsApp Image Search Feature : वॉट्सएप पर अब पता चलेगा की फोटो असली या नकली?

WhatsApp Image Search Feature : वॉट्सएप पर अब पता चलेगा की फोटो असली या नकली?

WhatsApp Image Search Feature : वाट्सएप पर जल्द ही एक नया इमेज सर्च फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जो यूजर्स को यह पहचानने में मदद करेगा कि किसी फोटो को एडिट किया गया है या वह असली है। इस नए फीचर के माध्यम से, यूजर्स एक तस्वीर को सिलेक्ट करके 'सर्च ऑन वेब' ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। जिससे वह यह पता लगा सकते हैं कि क्या वही तस्वीर इंटरनेट पर पहले से मौजूद है या नहीं।

फेक न्यूज की होगी पहचान

यह सुविधा फिलहाल केवल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जब यूजर इस फीचर का उपयोग करेंगे, तो वाट्सएप उस तस्वीर की तुलना इंटरनेट पर मौजूद अन्य तस्वीरों से करेगा। यदि वही तस्वीर किसी वेबसाइट पर मौजूद है, तो वॉट्सएप यूजर को यह जानकारी देगा कि यह तस्वीर असली है या इसमें कोई बदलाव किया गया है। यह फीचर रिवर्स इमेज सर्च टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जो इमेज को इंटरनेट पर पहले से मौजूद समान इमेजेस से तुलना करता है। जब बीटा यूजर्स चैट में कोई इमेज खोलेंगे, तो मीडिया व्यूअर में उन्हें एक नया ऑप्शन मिलेगा। इसके माध्यम से वे इमेज की प्रामाणिकता जांचने के लिए रिवर्स इमेज सर्च कर सकेंगे। 

यूजर्स की सहमति से होगा प्रोसेस 

गूगल के रिवर्स इमेज सर्च की तरह, इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को इमेज अपलोड करने की अनुमति देनी होगी। वाट्सऐप ने स्पष्ट किया है कि यूजर्स की सहमति के बिना कोई इमेज प्रोसेस नहीं की जाएगी। साथ ही, वाट्सएप का कहना है कि इमेज प्रोसेसिंग के दौरान, पहले, या बाद में उनका कोई एक्सेस नहीं होगा। यह फीचर वाट्सएप के द्वारा फेक न्यूज और एडिटेड मीडिया की पहचान करने में मददगार साबित हो सकता है और इससे यूजर्स को अधिक सुरक्षित और सचेत रहकर जानकारी साझा करने में मदद मिलेगी।


संबंधित समाचार