भोपाल : मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के बाद अब टीचर्स की भी उपस्थिति डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से दर्ज होगी। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि नए सत्र से चार लाख शिक्षकों की उपस्थिति सार्थक एप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज होगी। यह एप शिक्षकों की लोकेशन दर्ज करने के साथ ही आनलाइन चेहरा दिखाने पर ही अटेंडेंस लगेगा।
जुलाई से नियम होंगे लागू
दरअसल, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लगातार गायब होने की शिकायत मिल रही थी। जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया। ताकि शिक्षा कामचोरी न करें और छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो। बता दें कि गर्मी की छुट्टी के बाद से जुलाई से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य कर दी जाएगी।
अवकाश के लिए भी कर सकेंगे आवेदन
सार्थक एप से न सिर्फ उपस्थिति दर्ज होगी बल्कि कर्मचारी व शिक्षक छुट्टी के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। साथ ही शासन से किसी भी प्रकार का कार्यालयीन पत्राचार इस एप से हो जाएगा। दरअसल, सार्थक एप मध्य प्रदेश सरकार के पोर्टल से जुड़ा नवीनतम मोबाइल एप्लीकेशन है।