होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : E - KYC के बिना अब लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, 30 अप्रैल तक फटाफट निपटा ले ये काम

MP NEWS : E - KYC के बिना अब लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, 30 अप्रैल तक फटाफट निपटा ले ये काम

Smart PDS system भोपाल : मध्यप्रदेश में 1 मई से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू होने जा रहा है। जहां लोगों को बिना ई-केवायसी राशन कार्ड के सामान का वितरण नहीं किया जायेगा। ऐसे में हितग्राहियों के पास ई-केवायसी करवाने के लिए 30 अप्रैल तक का समय है। अगर हितग्राहियों ने 30 अप्रैल तक ईकेवाईसी नहीं करवाया तो उन्हें अपात्र श्रेणी में डाल दिया जाएगा और सरकारी राशन मिलना बंद हो जाएगा।

 ई-केवायसी करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय 

राशन वितरण से कही लोग वंचित न रह जाए इसलिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने लोगों से अपील की है कि वो ई-केवायसी करवाए और योजना का लाभ उठाए। मंत्री राजपूत ने पीडीएस के सभी पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी 30 अप्रैल तक कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया है कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार भी सभी पात्र हितग्राहियों का ई-केवायसी कराना अनिवार्य है।

पात्र हितग्राहियों का ई-केवायसी कराना जरूरी

दरअसल, मध्य प्रदेश का खाद्य विभाग 1 मई 2025 से स्मार्ट पीडीएस लागू कर रहा है, जहां सभी को स्मार्ट तरीके से राशन मिलना शुरू हो जाएगा. लेकिन इसके लिए पात्र हितग्राहियों का ई-केवायसी कराना जरूरी है. खाद्य विभाग ने सभी जिलों में अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि पात्र हितग्राहियों के पास ई-केवायसी राशन कार्ड होना जरूरी है। 

फिंगरप्रिंट स्कैनर पर फिंगर लगाकार करवानी होगी पहचान 

वहीं राशन दुकानों पर भी खाद्य वितरण प्रणाली के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. स्मार्ट पीडीएस एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें नागरिकों को स्मार्ट राशन कार्ड जारी करने का प्रावधान है, जहां उपभोक्ताओं को अपने स्मार्ट कार्ड को लेकर राशन की दुकान पर जाना होगा और वहां फिंगरप्रिंट स्कैनर पर फिंगर लगाकार उनकी पहचान होगी उसी के बाद राशन वितरित किया जाएगा.


संबंधित समाचार