School Holiday 2024 : साल 2024 खत्म होने में सिर्फ 2 महीने का समय बचा है। त्योहारों की छुट्टी के बाद एक बार फिर स्टूडेंट्स हाफ इयरली एग्जाम की तैयारी में जुट गए है। जैसे जैसे परीक्षा का समय पास आ रहा है। वैसे वैसे प्राइवेट और सरकारी स्कूलों ने भी परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच शिक्षा विभाग ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए शनिवार को स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
हफ्ते में 2 दिन स्कूल बंद रहेंगे
holiday in schools IN EVERY SECOND Saturday: जारी आदेश के अनुसार अब स्कूलों में महीने के हर दूसरे शनिवार छुट्टी रहेगी, यानि की अब राज्य के सभी स्कूलों में हफ्ते में 2 दिन स्कूल बंद रहेंगे और 5 दिन खुलेंगे। इतना ही नहीं आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि छुट्टी के दौरान किसी भी बहाने से छात्रों को स्कूल में न बुलाया जाए। नहीं तो शिक्षा विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हरयाणा शिक्षा विभाग ने आदेश किया जारी
बता दें कि यह आदेश हरयाणा शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है। जिसके तहत हरयाणा के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में हर दूसरे शनिवार बच्चों की छुट्टी रहेगी। इस दौरान अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।