ग्वालियर : मध्य प्रदेश में शराब पीने वालो की तादाद बढ़ती जा रही है। लोग शाम होते ही सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने लगते है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत होती है खास कर महिलाएं को, सार्वजनिक जगहों को मयखाने में तब्दील होता देखा पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। ऐसे में अगर अब कोई भी खुले में शराब का सेवन करते हुए पाया जाता है। तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। साथ ही भारी भरकम जुर्मना भी चुकाना पड़ सकता है.
शहर के बिगड़ते हालातों को देखते हुए लिया फैसला
शाम के समय शहर के बिगड़ते हालातों को देखते हुए ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये है। जिसके चलते ग्वालियर पुलिस ने बड़ी संख्या में शराब पीने की जगहों को चिन्हित किया है। इस दौरान अगर कोई भी खुले में शराब खरीदने के बाद पीते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध और दुकान के मालिक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं पुलिस ने शहरी क्षेत्र में आसामाजिक तत्वों द्वारा गुमटियां, मीट, ठेलो पर भी शराब पीने वालों पर कार्रवाई करने के लिए टीम तैनात कर दी है।
महिलाएं और बच्चों को होती है परेशानी
ग्वालियर में बीते कुछ दिन से शाम होते ही मयखाने का माहौल नजर आने लगता है। लोग दुकानों से शराब खरीदने के बाद सड़क पर ही पीना शुरू कर देते हैं। शराबियों की सुविधा के लिए दुकानों के आसपास कई रेहड़ियां भी लग जाती हैं। ऐसे सार्वजनिक मयखानों के पास से गुजरने वाली महिलाएं और बच्चों को परेशानी होती है। जिसको देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है। इतना ही नहीं खुले में शराब पीने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके में गश्त पर जाने वाली टीमों का भी गठन किया। जो अंधेरे इलाकों और पार्कों में शराब पी रहे लोगों को पकड़ने का काम करेंगे।