बलरामपुर। प्रदेश के बलरामपुर जिले में लंबे समय तक सक्रिय रहे कुख्यात नक्सली छोटू खैरवार का झारखंड के भीम गांव जंगल से शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि कुख्यात नक्सली की झारखंड में ही विवाद के दौरान उसके साथियों ने हत्या की है इस नक्सली पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपए और एनआईए ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.
दरअसल बलरामपुर जिले की पुंदाग सीमा से लगे बुढ़ापहाड़ इलाके में यह नक्सली काफी दिनों तक सक्रिय रहा और पूर्व में भी कई अपराधों में छत्तीसगढ़ में शामिल रहा है. बलरामपुर के एडिशनल एसपी ने बताया की सामरी पाठ थाने में इस नक्सली के खिलाफ अपराध दर्ज है. वहीं नक्सली की मौत झारखंड में हुई है उसकी जांच झारखंड की पुलिस ही कर रही है।