रायपुर। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर होने वाले ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जैसा करेंगे वैसा भरेंगे। ये कहने से काम नहीं चलेगा कि जहां कहा गया मैंने वहां दस्तखत कर दिए। PA और DC रैंक के अधिकारी उनके साथ थे उन्हें सारी सुविधाएँ दी गई थी जब वे मंत्री थे। सिर्फ भ्रष्टाचार करना ही अपराध नहीं होता भ्रष्टाचार में शामिल होना भी अपराध है।
क्या था मामला जानें
आपको बता दें कि ईडी ने शराब घोटाले के मामले में कवासी लखमा उनके बेटे लखमा हरीश और करीबियों के निवास में छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ईडी को कई अहम् दस्तावेज मिले थे। इन्हीं सबूतों और साक्ष्यों के आधार पर कवासी लखमा के साथ उनके बेटे को ईडी ने तलब करते हुए आज शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों पूछताछ में शामिल होने ईडी दफ्तर पहुंचे भी हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार ईडी कभी भी उनकी गिरफ्तारी कर सकती है।