भोपाल : मध्यप्रदेश के मासूम में बीते कुछ दिनों से उत्तार चढ़ाव का दौर जारी है। दिन में जहां तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। तो वही दूसरी तरफ रात में चल रही शीतलहर से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। इसी कड़ी में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बदला रहेगा। तो वही माह के आखिरी सप्ताह में लू चलने के आसार है। इसके बाद से अगले 4 महीने तक तेज गर्मी चलने का सिलसिला शुरू होगा ।
तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार इस समय प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. वहीं, 9 मार्च से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. ऐसे में पहले और दूसरे सप्ताह में मौसम का मिजाज मिलाजुला रहेगा. इस समय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के ऊपर सक्रिय है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते आगामी 24 घंटे से 48 घंटे तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। तो वही अगले तीन-चार दिन तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है। उत्तरी हवाओं का सिलसिला शुरू होने से भोपाल, इंदौर और ग्वालियर संभाग में पारा लुढ़का हुआ है।
मार्च से ही हीट वेव चलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मार्च से ही हीट वेव यानी लू भी चलेगी। 15 मार्च के बाद जब शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचेगा, तब गर्म हवा का असर देखने को मिलेगा। मार्च से गर्मी के सीजन की शुरुआत हो जाती है। अगले 4 महीने तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन तक हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा हो सकता है।