Canada: कैनेडियन न्यूज पेपर की रिपोर्ट का कल यानी बुधवार को भारत सरकार ने खंडन किया है. दरअसल पीएम मोदी को लेकर न्यूज पेपर ने दावा किया है कि, कनाडा में हुए खालिस्तान के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर संदर्भ में उन्हें पहले से ही जानकारी थी. इस मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा कि, मीडिया की ऐसी रिपोर्ट हास्यास्पद है. प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ये बाद कनाडा के न्यूजपेपर द ग्लोब एंड मेल में छपी रिपोर्ट के बारे में पूछने पर कही है. इसके आगे विदेश मंत्रालय प्रवक्ता कहा कि, मीडिया रिपोर्ट पर हम आम तौर पर टिप्पणी नहीं करते हैं. हालांकि कनाडा सरकार के द्वारा अखबार पर दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों और कथित तौर पर अवमानना के साथ खारिज करना चाहिए.
निज्जर हत्याकांड को लेकर लगाया आरोप :
इस तरह के अभियान हमें बदनाम करने वाले हैं. जो तनावपूर्ण संबंधों को नुकसान पहुंचाते हैं.बतादें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी, डोभाल और एस जयशंकर पर सीधे तौर निज्जर हत्याकांड को लेकर आरोप लगाया है. इससे पहले भी हत्याकांड मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के हाथ होने का आरोप लगाया था. ऐसे में इस मामले को लेकर भारत ने किसी भी तरह की संलिप्तता से पूरी तरह से इनकार कर दिया है. वहीं कनाडा के इन दावों को राजनीति और निराधार से प्रेरित बताया है.