MP Weather Update : मध्यप्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर शनिवार को भी देखने को मिले। रतलाम, गुना, सागर, दमोह, सीधी में लू का असर रहा। वहीं ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला में रात का तापमान ज्यादा रहने का अनुमान है। दरअसल गर्म हवाओं की वजह से पारे में बढ़ोतरी हुई है। जिससे दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ा है। तीन दिन बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
तीन दिन बाद गिरेगा पारा
इससे पहले शुक्रवार को सीजन में पहली बार दिन का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया था। खजुराहो, गुना और नौगांव सबसे ज्यादा गर्म रहे। यहां पारा 44 डिग्री या इससे अधिक रहा। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत 28 शहरों में भी दिन और रात की गर्मी ने लोगों को परेशान किया। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि शनिवार को 28 शहरों में पारा 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। ऐसा सीजन में पहली बार हुआ, जब इतने अधिक शहरों में भीषण गर्मी पड़ी हो। हालांकि तीन दिन के बाद पारे में हल्की गिरावट हो सकती है, लेकिन इससे पहले भीषण गर्मी रहेगी।
शिवपुरी बना आग का गोला
शनिवार को शिवपुरी जिला सबसे गर्म रहा। यहां पारा 44 डिग्री दर्ज किया गया। सागर, मंडला, दमोह सहित आधा दर्जन जिलों में दिन का पारा 42 डिग्री से ऊपर रहा। धार में 41.9 डिग्री, उमरिया में 41.7 डिग्री, खरगोन में 41.4 डिग्री, मलाजखंड में 41 डिग्री, सिवनी में 40.4 डिग्री, बैतूल में 40.2 डिग्री, खंडवा में 40.1 डिग्री और छिंदवाड़ा में पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया।