होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथग्रहण की तैयारी तेज: इस दिन लेंगे शपथ, पार्टी के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल ...

नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथग्रहण की तैयारी तेज: इस दिन लेंगे शपथ, पार्टी के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल ...

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नगर निगम चुनाव में बीजेपी में रिकार्ड तोड़ जीत दर की है। जिसके बाद अब रायपुर नगर निगम के 70 वार्डो से चुनकर आए पार्षदों और नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के शपथग्रहण समारोह को लेकर चर्चा हो रही है। राजधानी में 24 फरवरी के बाद आयोजित भव्य समारोह में महापौर मीनल चौबे सहित 70 वार्डों के पार्षद शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा संस्व बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, रायपुर पश्चिम विधयक राजेश मूणत, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित शामिल होंगे। इस बार नगर निगम सभापति की रेस में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ पार्षद सूर्यकांत राठौर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। बतादें कि वह 5वीं बार पार्षद बन कर आए हैं। और उन्हें सीनियर पार्षद होने के साथ ही नगर निगम के कार्यकलापों की अच्छी जानकारी है।

सभापति का मिल सकता है दायित्व :

इतना ही नहीं वह एक बार नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं। उन्होंने सधे हुए अंदाज में तथ्यों के साथ जनहित के मुद्दों को विपक्षी दल को अपने सवालों से घेरने और सदन में सशक्त रूप से उठाने में महारत हासिल है। ऐसे में उन्हें इस बार सभापति के रूप में सदन चलाने का दायित्व दिया जा सकता है। वहीं पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा को महापौर मीनल चौबे की परिषद में अहम विभाग सैंपा जा सकता है। मीनल चौबे शहर की दूसरी महिला महापौर के रूप में शपथ लेने के बाद वे एमआईसी का गठन करेंगी। इसके साथ ही सभी दस जोन के लिए एक- एक जोन अध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी। नियम अनुसार सभापति अपने जोन का जोन अध्यक्ष होगा। बाकी के 9 जोन के लिए जोन अध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी। 

 भाजपा के इतने प्रत्याशी बने पार्षद :

रायपुर नगर निगम के चुनाव में इस बार भाजपा से 60 प्रत्याशी चुनाव जीतकर पार्षद बने हैं। वहीं  निर्दलीय के रूप में 3 और कांग्रेस पार्टी से 7 प्रत्याशी चुनाव जीतकर पार्षद बने हैं। सूत्रों के मुताबिक एमआईसी सदस्य बनने की दौड़ में दीपक जायसवाल, सरिता आकाश दुबे, अज्जू साहू, साधन प्रमोद साह, गोपेश साहू, निवृत्तमान महापौर एजाज देबर को चुनाव में मात देने वाले भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी का नाम भी एमआईसी स्वस्य के रूप में सामने आया है। इसी तरह गायत्री चंद्राकर, आशु चंद्रवंशी,  संतोष साहू और अवतार बागल का नाम एमआईसी के लिए चल रहा है। नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस से 7 प्रत्याशी पार्षद का चुनाव जीतकर कांग्रेस के सीनियर पार्षद संदीप साहू सदन का हिस्स बनेंगे। इन पार्षदों में संदीप साहू ही एकमात्र सीनियर पार्षद हैं। और बाकी शेख मुसीर सहित 5 महिला पार्षद ऐसे हैं, जो पहली बार पार्षद बने हैं। 

इन सदस्यों की होगी नियुक्ति :

उन्हें नगर निगम का अनुभव नहीं है जबकि कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड से चुनाव जीतकर पार्षद बने आकाश तिवारी दूसरी बार पार्षद बने है। पूर्व की परिषद में वे एमआईसी सदस्य रहे हैं। 14 एमआईसी मेंबर की होगी नियुक्ति सूत्रों के मुताबिक नगर निगम सभापति चयन के बाद नवनिर्वाचित महापौर मीनल चैबे गांधी सदन के मेयर कक्ष में नए महापौर के रूप में चार्ज लेंगी। साथ ही एमआईसी का गठन करेंगी। वरिष्ठ नेताओं व पार्टी संगठन के तालमेल से  जोन अध्यक्षों और 14 एमआईसी सदस्य की नियुक्ति होगी।


संबंधित समाचार