New Year 2025 : नए साल का आगाज होने में अब एक दिन का ही समय बचा हुआ है। नए साल का स्वागत करने और सेलिब्रेट करने के लिए भोपाल के कुछ चुनिंदा होटलों में प्लानिंग हो चुकी है। अगर आप सोच रहे हैं कि न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कहां जाएं तो हम आपको शहर की कुछ ऐसी होटलों के बारे में बताएंगें जहां नए साल के मौके पर म्यूजिक और मस्ती से भरपूर होगी। यहां आपको म्यूजिक के साथ टेस्टी फूड, बोनफायर और म्यूजिक नाइट का भी आनंद मिलेगा।
शंभाला रिसोर्ट: भोपाल शहर के शंभाला रिसोर्ट में ओपन एयर न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया है। इसमें बच्चों के साथ सिंगल और कपल की भी एंट्री रखी गई है। बच्चों के पास के दाम 2,500 रुपए है तो वहीं सिंगल के लिए 4,500 और कपल के लिए 8,500 रुपए हैं।
दीवाना ग्रीन्सः नए साल पर सनबर्न पार्टी का भी आयोजन किया गया है, जोकि दीवाना ग्रीन्स में होगी। यहां फीमेल स्टेग एंट्री 1,499 और मेल स्टेग एंट्री 1,999 रुपए में है। वहीं कपल पास 2,999 और ग्रुप पास 8,999 रुपए की है। हालाकि, यहां डायमंड, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम पास भी है, जिनकी कीमत 19,999 से शुरू होकर 2,49,999 रुपए तक है।
ताज लेकफ्रंट : शहर का ताज लेक फ्रंट होटल भी नए साल के सेलिब्रेट के लिए शामिल है। यहां शहर की सबसे महंगी पार्टी होगी। इसमें अर्ली बीड 6,490 रुपए की है। इसके अलावा एल्कोहल के साथ कपल पास 12,499 और 4 लोगों के ग्रुप के लिए पास 23,999 रुपए का है।
ड्राइव इन सिनेमा : शहर के पहले और एकलौते ड्राइव इन सिनेमा एमपीटी डीडीएक्स में भी न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई है, हालांकि इसमें मेल स्टेग पास शामिल नहीं है, जिसके कारण सिंगल लड़कों को एंट्री नहीं मिल पाएगी। रेट की बात करें तो लड़कियों के लिए स्टेग एंट्री 3,000 रुपए की है। इसके अलावा कपल पास 5,999 और फैमिली पास 7,999 रुपए का है।
फर्जी कैफे : यहां 9 बजे से रात 1 बजे तक पार्टी होगी, डीजे नाइट खास आकर्षण होगा। यहां सिंगल फीमेल के लिए 3500, कपल के लिए 7000 और सिंगल मेल के लिए 4000 रुपए एंट्री फीस रखी गई है।
मोटल शिराज : मोटल शिराज में रात 8 बजे से 1 बजे तक नये साल का जु चलेगा। यहां डीजे नाइट के साथ गिफ्ट और प्राइजेस रखे गए हैं। कपल और सिंगल एंट्री होगी। यहां सिंगल फीमेल के लिए 3000, कपल के लिए 8999 और सिंगल मेल के लिए 5000 एंट्री रखी गई है।