MP Weather Update : राजधानी सहित प्रदेशभर में अभी सर्दी का सिलसिला जारी है, लेकिन शुक्रवार के बाद सर्दी में तेजी से इजाफा होने की उम्मीद है। बुधवार को प्रदेश के पांच जिलों में रात का पारा 9 डिग्री तक रहा। इनमें पचमढ़ी सबसे सर्द रही। यहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा। बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम बुधवार को डीप डिप्रेशन में बदलकर उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, इससे प्रदेश में ज्यादा असर नहीं होगा। लेकिन, हवाओं में कुछ बदलाव होने के साथ ही जेट सट्रीम के असर से ठंडक बढ़ेगी।
2 से 3 दिन में बढ़ेगी सर्दी
हवा में नमी की मात्रा में भी कमी आएगी, इससे सर्दी का अहसास तेजी से बढ़ेगा। मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार तक मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार 29 नंवबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे प्रदेश के मौसम पर हल्का असर रहेगा। अगले दो से तीन दिन में सर्दी में फिर से तेजी आएगी।
कहां कितना पारा
बुधवार को भोपाल में दिन और रात का पारा आधा डिग्री तक गिरकर क्रमश: 27 और 9.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4 डिग्री कम है। इससे यहां रात में तेज सर्दी का असर बरकरार है। पश्चिमी मप्र के गुना, शिवपुरी, धार, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, उज्जैन सहित अधिकांश जिलों का पारा आधा डिग्री तक बढ़कर औसतन 28 डिग्री रहा। पूर्वी प्रदेश के जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सिवनी, सीधी आदि का पारा दो डिग्री तक गिरकर औसतन 25 डिग्री तक रहा। इससे यहां सर्दी का असर अधिक रहा।