होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

लगातार एंटी नक्सल आपरेशन से घबराये नक्सलियों ने जारी किया press note, कहा बंदूक के बल पर...   

लगातार एंटी नक्सल आपरेशन से घबराये नक्सलियों ने जारी किया press note, कहा बंदूक के बल पर...   

रिपोर्टर - गणेश मिश्रा 
बीजापुर।
लगातार नक्सल ऑपरेशन की खबरों के बीच नक्सली संगठन माड़ डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है। प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों के माड़ डिवीजन कमेटी की सचिव अनिता मंडावी ने आईजी बस्तर पी सुंदरराज से कई सवाल पूछे हैं।  

लगातार पुलिस और सुरक्षाबलों की कार्रवाई से कमर तोड़ रहे नक्सलियों के 
महिला नक्सली नेता ने आईजी बस्तर से सवाल करते हुए कहा है कि इतने कमजोर PLGA को खत्म करने में इतना समय क्यों लग रहा है?

DRG, STF, बस्तर फाइटर,कोबरा कमांडो, NSG कमांडो,SOG और ग्रेहाउंड्स जैसे लाखों फोर्स, हजारों पुलिस कैम्प, युद्ध टैंक, MPV, रॉकेट लॉन्चर और अत्याधुनिक ड्रोन्स की क्या जरूरत है?

नक्सली नेता ने कहा कि हमारा ऐसा कहने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि हम मजबूत स्थिति में है, हमारी ताकत क्या है हम जानते हैं हमारी ताकत को बंदूक की बल पर या मार गिराने वाले आंकड़ों पर आधारित नहीं है इसलिए हम मजबूती के साथ यह कह सकते हैं कि बंदूक के बल पर माओवाद को खत्म करना संभव नहीं है। वहीं नक्सली नेता ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की गोली से बच्चो के घायल होने के दावों का भी खंडन किया है। 


संबंधित समाचार