होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

नक्सलियों ने पहाड़ियों पर बिछाया IED : IG बोले- नक्सलियों की बड़ी साजिश, जल्द दिया जाएगा मुंह तोड़ जवाब 

नक्सलियों ने पहाड़ियों पर बिछाया IED : IG बोले- नक्सलियों की बड़ी साजिश, जल्द दिया जाएगा मुंह तोड़ जवाब 

जीवानंद हलधर//जगदलपुर। माओवादियों ने जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बड़ा आईईडी प्लांट कर रखा है, और आम लोगों को उस इलाके में आने जाने पर मनाही की है. जी हां माओवादी लीडर शान्ता ने पत्र जारी कर ग्रामीणों को उस इलाके से दूर रहने की बात कही है. वहीं माओवादी लीडर शांता ने पत्र में जिक्र किया है और कहा कि तेलेंगाना और छतीसगढ़ सीमा पर बीजापुर के कारीगट्टा पहाड़ पर काफी मात्रा में  IED  को प्लांट किया गया है. और उस पहाड़ी क्षेत्र से सभी को दूर रहने की बात पत्र में कही है.

सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश :

वहीं नक्सलियो से जारी पत्र को लेकर बस्तर आई जी सुंदर राज पी ने सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही कहा कि माओवादी संगठन अपने बड़े लीडरो को बचाने  के लिए उस इलाके में IED की बात लिख कर प्रोपोगंडा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं..लेकिन उनके बड़े  लीडर अब बच नही पाएंगे.

और आईईडी लगा कर  निर्दोष ग्रामीणो को मारने का काम के रहे हैं. जल्द ही माओवादियों को मुंह तोड जवाब दिया जाएगा और उनके बारूद सप्लायरों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी सुरक्षा महकमा ने शुरु कर दी है.


संबंधित समाचार