
बीजापुर//गणेश मिश्रा: बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कररेगुट्टा पहाड़ियों में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के ऑपरेशनों और हमलों से बचने के लिए सैकड़ों IED बम लगा रखे हैं। इस खतरनाक स्थिति को लेकर नक्सली नेता शांता ने एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इन पहाड़ियों की ओर शिकार या अन्य किसी काम से न जाएं।
नक्सलियों के वेंकटापुरम वाज़ेड एरिया कमेटी की सचिव शांता ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल ग्रामीणों को शिकार के नाम पर पहाड़ियों की ओर भेजकर नक्सलियों की जासूसी करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके कारण कई निर्दोष ग्रामीण IED के विस्फोट में अपनी जान गंवा चुके हैं।
नक्सली नेता शांता ने तेलगू में प्रेस नोट जारी कर ग्रामीणों से की है अपील और कहा, "हम चाहते हैं कि ग्रामीण इन पहाड़ियों की ओर न जाएं, ताकि उनकी जान बची रहे और वह इन खतरनाक बमों के शिकार न बनें।"
स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल इस क्षेत्र में सावधानी से गश्त कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। वहीं, यह भी बताया गया है कि सेना और पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन भी लगातार जारी है, ताकि नक्सलियों के द्वारा लगाए गए IED को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके।