Naxal Activity IN MP : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का नेटवर्क ध्वस्त होने के बाद अब नक्सलियों ने मध्यप्रदेश में एंट्री मार दी है। खुफिया एजेंसियों से मिली रिपोर्ट के बाद मोहन सरकार सर्तक हो गई है। मोहन सरकार ने केन्द्र सरकार से 2 सीआरपीएफ बटालियन देने की मांग की है। मोहन सरकार को खुफिया एजेंसियों से प्रदेश में नक्सर गतिविधियों की सूचना मिली है।
केन्द्र से मांगी बटालियन
प्रदेश में नक्सलियों की धमक की खबर के बाद मोहन सरकार ने केन्द्र सरकार से सीआरपीएफ जवानों की दो बटालियन देने की मांग की है। दोनों बटालियनों को मंडला, बालाघाट और डिंडौरी जिले में तैनात किया जाएगा।
नक्सलियों के नए कैडर बने
मोहन सरकार को खुफिया विभाग ने सचेत किया है कि मध्यप्रदेश में नक्सलियों ने कदम रख दिया है। नक्सलियों ने नए कैडर बनाए है। खुफिया विभाग के अनुसार नक्सलियों ने दलम—2 के नाम से कैडर तैयार करना शुरू कर दिया है। नक्सली नए कैडर को प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट, मंडला ओर डिंडौरी में एक्टिव कर सकते है, लेकिन इससे पहले मोहन सरकार नक्सलियों को ध्वस्त करने का प्लान तैयार करने में जुट गई है।