होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP BJP Politics : जिलाध्यक्ष घोषणा के बीच राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का अल्टीमेटम!

MP BJP Politics : जिलाध्यक्ष घोषणा के बीच राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का अल्टीमेटम!

MP BJP Politics : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने मध्यप्रदेश भाजपा के नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर लिखा, अगले दो दिन में प्रदेश के सभी 62 जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी। दिसंबर तक जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कर प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन आज 15 जनवरी तक भाजपा अपने आधे जिला अध्यक्ष ही घोषित कर पाई है।

हालांकि 50 फीसदी जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का प्रावधान है। बीएल संतोष ने एक्स पर लिखा, अगले दो दिन में प्रदेश के सभी 62 जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। संतोष की पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश की चुनाव टीम को अगले दो दिन में प्रदेश के सभी बचे 30 जिला अध्यक्षों को घोषणा का मैसेज दिया है। 

भाजपा रविवार को दो, सोमवार को 18 और मंगलवार को 12 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है। भाजपा के प्रदेश में 62 संगठनात्मक जिलों में 32 के जिला अध्यक्ष घोषित हो चुके हैं। इनमें 11 जिला अध्यक्ष रिपीट हुए हैं। पूरी संभावना है कि आज शाम तक जिला अध्यक्षों की एक और सूची जारी होगी और गुरुवार तक सभी 62 जिलों के अध्यक्ष घोषित हो जाएंगे।

जल्द होगी रायशुमारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी प्रक्रिया बहुत जल्दी शुरू होने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार समर्थन जुटाने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठकें करना पहले ही शुरू कर चुके हैं। अब दिग्गजों के बीच भी बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए चुनाव अधिकारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी जल्दी भोपाल आकर नेताओं से रायशुमारी कर सकते हैं।


संबंधित समाचार