होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP POLITICS: मंत्री प्रह्लाद पटेल के विवादित बयान पर सियासत जारी, नरेंद्र सिंह तोमर ने किया बचाव, कहा - उनका भाव ग़लत नहीं

MP POLITICS: मंत्री प्रह्लाद पटेल के विवादित बयान पर सियासत जारी, नरेंद्र सिंह तोमर ने किया बचाव, कहा - उनका भाव ग़लत नहीं

भोपाल : मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान को लेकर जहां प्रदेश में सियासत जारी है। तो वही दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रहलाद पटेल के बयान पर बचाव करते हुए कहा कि उनका भाव ग़लत नहीं था। अभी प्रह्लाद जी से मुलाकात नहीं हो पाई उनसे मिलकर चर्चा करूंगा। 

करोड़ो लोगों ने अपने प्रतिनिधियों को चुनकर विधानसभा में भेजा

इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर ने आगामी विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि करोड़ो लोगों ने अपने प्रतिनिधियों को चुनकर विधानसभा में भेजा है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि सकारात्मक चर्चा करके उनकी उम्मीदों को सिरे तक पहुंचाएं। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आज मुलताई तहसील के बाडेगांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण के लिए बैतूल पहुंचे हैं।  इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया। 

जानें क्या कहा था मंत्री प्रहलाद पटेल ने

दरअसल, मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल रविवार को राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, "अब तो लोगों की सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है. नेता आते हैं तो एक टोकरी तो उनको कागज मिलते हैं. मंच पर माला पहनाएं और एक कागज पकड़ा देंगे यह अच्छी आदत नहीं है.लेने की बजाए देने का मानस बनाएं.

मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं

मैं दावे से कहता हूं कि आप सुखी होंगे और एक संस्कारवार समाज को खड़ा करेंगे. यह भिखारी की फौज इकट्ठा करना यह समाज को मजबूत करना नहीं है. समाज को कमजोर करना है. मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है."


संबंधित समाचार