होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Ladli Behna Yojana : मई की 24वीं किस्त से पहले लाड़ली बहनों को तगड़ा झटका

Ladli Behna Yojana : मई की 24वीं किस्त से पहले लाड़ली बहनों को तगड़ा झटका

Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिनों मंडला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजन की 23वीं किस्त जारी कर प्रदेश की करीब 1 करोड़ 27 लाख ​बहनों के खातों में 1250 रूपये की राशि आंतरित की थी। 

योजना से कटे 40 हजार नाम

हालांकि योजना की राशि जारी करने में सरकार ने देरी की थी। 10 तारीख को राशि जारी नही होने को लेकर लाड़ली बहनो में असमंजस की स्थिति बन गई थी। हालांकि योजना की राशि बहनों के खातों में आ गई है, लेकिन अगले माह मई में आने वाली योजना की 24वीं किस्त से पहले प्रदेश की करीब 40 हजार बहनों को तगड़ा झटका लगा है। 

इससे पहले कटे 2 लाख नाम

दरसअल, बीते कई महीनों से देखा जा रहा है कि योजना से बहनों के नाम काटे जा रहे है। हाल ही में खबर आई है कि एक बार फिर बड़े पैमाने पर करीब 40 हजार बहनों के नाम योजना से काट दिए गए है। हालांकि इससे पहले 2 लाख बहनों के नाम काटे गए, जो आपत्तियों के चलते कट गए। 

इन शहरों की बहनों के कटे नाम 

जानकारी के अनुसार जिन 40 हजार बहनों के नाम काटे गए है उनमें से करीब 15 हजार बहनों की मौत हो चुकी है। ज​बकि अन्य शेष महिलाओं की उम्र 60 साल पार कर चुकी है। योजना से इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना और गुना की बहनों के नाम काटे गए है। जिनमें से इंदौर की 7935, जबलपुर की 9,803, ग्वालियर की 6692, सतना की 9171 और गुना की 5,917 लाड़ली बहनों के नाम योजना से बाहर हो गए है। 

आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना की शुरूआत शिवराज सरकार के दौरान शुरू की गई थी। इस योजना के तहत पहले 1 हजार रूपये दिए जाते थे। इसके बाद सरकार ने योजना की राशि को बढ़ाकर 1250 रूपये कर दिया था। दिसंबर 2023 के बाद योजना एक भी नाम नही जोड़ा गया। 


संबंधित समाचार