रायपुर। राजधानी रायपुर में 29 अप्रैल को नगर निगम की सामान्य सभा का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष सभा ‘एक देश, एक चुनाव’ विषय पर चर्चा के लिए बुलाई गई है। इस संबंध में निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने जानकारी दी कि यह बैठक महापौर मीनल चौबे द्वारा पार्षदों के हस्ताक्षर सहित भेजे गए पत्र के आधार पर बुलाई जा रही है, जिसमें एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर विशेष सम्मेलन आयोजित करने की मांग की गई थी।
सभापति ने बताया कि सभा का आयोजन शहीद स्मारक भवन स्थित ऑडिटोरियम में किया जाएगा, जहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में देश का माहौल संवेदनशील है—पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश और शोक का माहौल है। इसे देखते हुए निगम ने यह निर्णय लिया है कि सामान्य सभा पूरी सादगी और गंभीरता के साथ आयोजित की जाएगी।
सभा से पहले सुबह 10:30 बजे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिसके पश्चात सामान्य सभा की कार्यवाही शुरू होगी। इस विशेष आमसभा में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' जैसी दूरगामी नीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।