ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टैक्स लगने की वजह से डीजल पेट्रोल महंगा होता जा रहा है। जिसकी वजह से नगर निगम को काफी नुकसान हो रहा है। मंहगाई की मार को देखते हुए नगर निगम ग्वालियर ने यूपी के झांसी से डीजल पेट्रोल खरीदने का फैसला लिया है। वित्तीय स्थिति को देखते हुए ग्वालियर नगर निगम ने प्रस्ताव को भी पास कर दिया है।
सभापति मनोज तोमर ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
एमपी की तुलना में यूपी में डीजल-पेट्रोल सस्ता है। ऐसे में ग्वालियर नगर निगम को पेट्रोल और डीज़ल झांसी से खरीदने पर ₹4.31 पैसे लीटर सस्ता मिल रहा है। इस हिसाब से झांसी से डीजल खरीदने पर नगर निगम को वित्तीय वर्ष 87 लाख रुपए की बचत होगी। ग्वालियर की वित्तीय स्थिति को देखते हुए नगर निगम परिषद के सभापति मनोज तोमर ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
ग्वालियर में डीजल के दाम 91.80 रुपए प्रति लीटर
ग्वालियर में इस वक्त डीजल के दाम 91.80 रुपए प्रति लीटर हैं, जिस पर 19 प्रतिशत वैट लगता है, जबकि 1.50 रु प्रति लीटर अतिरिक्त वैट लगता है, इसके अलावा 1 प्रतिशत सेस भी लगता है. वहीं यूपी के झांसी में 87.49 रुपए प्रति लीटर डीजल मिलता है, जबकि वहां पर 17.08 प्रतिशत वैट लगता है. इसके अलावा वहां पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है।