इंदौर : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ऑफिस के बाहर MPPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को 40 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है। बावजूद इसके स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर डेट हुए है। हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से उनकी मांगों को लेकर सुध नहीं ली गई। ऐसे में अब MPPSC के छात्र और छात्राएं आमरण अनशन करने जा रहे है। उनका कहना ही कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
पूरे प्रदेश के छात्र आमरण अनशन में होंगे शामिल
बता दें कि बड़ी संख्या में MPPSC अभ्यर्थियों अपनी कई मांगों को लेकर बुधवार सुबह 10 से बजे से प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों द्वारा दोपहर में हनुमान जी की फोटो स्थापित कर सुंदर कांड पाठ चालू किया गया है। छात्रों का मनोबल दोगुना है। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के पदाधिकारी बोले- जब तक आयोग की वेबसाइट पर हमारी मांगे जारी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। रातभर से बैठे छात्रों ने कहा कि वे अब आमरण अनशन करेंगे और पूरे प्रदेश के छात्र उनके साथ हैं।
मांगों का तत्काल निराकरण होना चाहिए
स्टूडेंट्स का कहना है कि आयोग के अधिकारियों को बाहर आकर उनसे मुलाकात करनी चाहिए और उनकी मांगों का तत्काल निराकरण करना चाहिए. लेकिन अब तक कोई बाहर नहीं आया है, ऐसे में जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे। बता दें कि mppsc मुख्यालय के बाहर छात्रों ने गादी बिस्तर लगाकर प्रदर्शन जारी रखा। साथ ही देर रात ठंड से बचने के लिए लकड़ी जलाई और भजन गए। हालांकि मौके पर इंदौर ए डी एम रोशन राय भी पहुंचे, लेकिन छात्रों ने मध्यस्थता करने से इंकार कर दिया। अब छात्रों का कहना है कि मांगे नहीं मानी गई तो वह आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे।
इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
- 2019 में मुख्य परीक्षा (Mains) की कॉपियां दिखाई जाए और मार्क शीट जारी की जाए।
- MPPSC 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो।
- 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए।
- 87/13 फार्मूला खत्म करके सभी परिणाम 100 प्रतिशत पर जारी किए जाए।
MPPSC की भर्ती प्रक्रिया में नए सुधार जैसे
प्रारंभिक परीक्षा में UPSC की तरह एक भी प्रश्न गलत न बनाए जाए, नेगेटिव मार्किंग शुरू की जाए। CGPSC की तरह मुख्य परीक्षा की कॉपी जांची जाए। इंटरव्यू के मार्क्स कम करके बिना कैटेगरी और सरनेम के वीडियो रिकॉर्डिंग साथ आयोजित हो।