Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। रेल मंत्रालय लगातार यात्रियों को खास अनुभव प्रदान करने, सुखद यात्रा और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रयासरत है। भारतीय रेल ने पहले सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत की थी, इसके बाद अब वंदे भारत को नए वर्जन में लेकर आ रही है, जो स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।
एमपी चल रहा ट्रायल
भारतीय रेल ने स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल भी शुरू कर दिया है। ट्रायल का सिलसिला जनवरी माह तक ही रहेग, इसके बाद फरवरी महीने से देशभर में यात्रियों के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सेवा प्रदान की जाएगी। मध्यप्रदेश के कटनी मंडल में 31 दिसंबर से स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के रैक का ट्रायल किया जा रहा है। रैक के सफल ट्रायल के बाद इसे लंबी दूरी के लिए चलाया जाएगा।
ऐसी होगी स्लीपर वंदे भारत
यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिनमें से 10 कोच थर्ड एसी, 4 कोच सेकेंड एसी और 1 कोच फस्ट एसी होगा। इस ट्रेन में दिव्यांगों के लिए दो कोच अलग से तैयार किए गए है। ट्रेन के दरबाजे अपने आप बंद और खुलेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन की बर्थ अन्य ट्रेनों के मुकाबले चौड़ी रहेंगी।
निशातपुरा में बन रहे पार्टस
आपको बता दे कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निर्माण भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कर रहा है। इस ट्रेन के कुछ पाटर्स भोपाल के निशातपुरा कोचा फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे है।