भोपाल। प्रदेश में दो दिन से सक्रिय सीजन के सबसे स्ट्रांग और वर्ष 2024 के आखिरी सिस्टम ने पूरे प्रदेश में बारिश और अधिकांश जिलों में ओलावृष्टि की है। भोपाल संभाग सहित शहर में भी शनिवार रात होशंगाबाद रोड सहित आसपास के हिस्सों में बारिश के साथ मटर के आकार के ओले गिरे। यह इस सीजन में पहला अवसर है, जबकि पूरे प्रदेश में एक साथ मानसून की तरह मध्यम से तेज और कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज हुई है।
अब रविवार से पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में काफी कमी आएगी, जबकि भोपाल में बारिश थमेगी। बारिश थमने से घने कोहरे का असर होगा। पूर्वी मप्र में सिस्टम एक्टिव रहने से कई जिलों में मध्यम बारिश होगी, जबकि कुछ जिलों में बादल, बौछारों का दौर सोमवार तक जारी रहने की उम्मीद है। मौसम केंद्र के अनुसार कल के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इससे सर्दी का असर बढ़ेगा।
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार यह साल 2024 का आखिरी और इस सीजन का सबसे स्ट्रांग सिस्टम रहा। नव वर्ष 2025 का पहला पश्चिमी विक्षोभ 3 जनवरी को आएगा। इससे प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से प्रदेश में फिर से कड़ाके की सर्दी शुरू होगी। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहेगा।
आज यहां ओले-बारिश: रीवा, मऊगंज, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ के साथ ही विदिशा, रायसेन, नमॢदापुरम, देवास जिलों में बारिश के साथ ओले गिरेंगे। भोपाल में मौसम साफ होगा। सोमवार से भोपाल सहित पश्चिमी मप्र में रात का पारा गिरने से सर्दी तेजी से बढ़ेगी। भोपाल सहित कई जिलों में घना कोहरा रहेगा।
अब तक कहां कितनी बारिश?
भोपाल शहर में एक अक्टूबर से शनिवार शाम 5.30 बजे तक कुल 34.4 मिमी के करीब बारिश हुई। यह अब तक के सामान्य से लगभग 19.2 मिमी कम है। वहीं, शनिवार सुबह से शाम तक नर्मदापुरम 30, रीवा 20, भोपाल शहर में 6.2 मिमी सहित प्रदेश भर में औसतन 10 मिमी तक बारिश दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश गरोठ में 63 मिमी रही। नर्मदापुरम 53.4, उदयपुरा 50, नसरुल्लागंज 50, बाड़ी 49, बडऩगर 49, श्मशाबाद 46, खंडवा 42, बागली 41, नरिसंहगढ़ 41, नटेरन 38, सुवासरा 36, गंज बासौदा 35.6, खरकिया 35.4, कयामपुर 35, बरेली 34, गौहरगंज 34, सागर 33.2, देपालपुर 32.8, अजयगढ़ 32.6, खजुराहो-एयरपोर्ट 32, बीना 32 और खुरई में 31.2 मिमी बारिश हुई।