भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में 18 से 19 दिसंबर तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी। इससे पहले तेज सर्दी के तेवर बरकरार रहेंगे। 19 से 22 दिसंबर के बीच कुछ जिलों में बादल, बौछारें और बारिश भी होगी। इससे तापमान में बढ़त होगी। इसके बाद सर्दी के तेवर फिर ऐसे ही होंगे। रविवार को पचमढ़ी में जहां रात का पारा प्रदेश में सबसे कम एक डिग्री पर पहुंच गया, जिससे यहां ओस जम गई। भोपाल में आधा डिग्री बढ़कर 4.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से 6.7 डिग्री कम है।
सर्द हवाओं के बीच प्रदेश में लगातार तीसरे दिन एक दर्जन जिलों में कोल्ड वेब, कोल्ड डे रहा। इनमें प्रमुख रूप से रायसेन, राजगढ़, खंडवा, शाजापुर, उमरिया, मंडला, सिवनी, नौगांव (छतरपुर), अनूपपुर, नीमच, शिवपुरी, सिंगरौली, पचमढ़ी में शीतलहर का असर रहा। भोपाल, सीहोर, शहडोल, जबलपुर में तीव्र शीतलहर चली। सीधी में कोल्ड डे रहा। मौसम केंद्र के अनुसार अभी मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं है।
ऐसे बढ़ेगा पारा, सर्दी से मिलेगी राहत
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी पश्चिमी विक्षोभ आगे बढऩे से हवाएं पूरी तरह उत्तरी हैं, जिससे पहाड़ों पर हुई बर्फवारी का असर प्रदेश में पड़ रहा है। दो दिन बाद हवाएं फिर बदलेेंगी, साथ ही नमी बढऩे कई जिलों में बादल छाएंगे। कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ेंगी। इससे तापमान में बढ़त होगी। इसके कुछ दिन के बाद पारा फिर तेजी से गिरेगा, जिससे कुछ जिलों में फिर ऐसी ही सर्दी पड़ेगी।